खरगोन। पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाया है कि 'शुद्ध के लिए युद्ध' स्वार्थ सिद्धि का पर्याय बन गया है, कांग्रेसी धमका रहे हैं और रासुका के तहत जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं.
खरगोन के पूर्व विधायक और कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि 'शुद्ध के लिए युद्ध' की जरूरत नहीं है, सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति से मिलावटखोरों पर कार्रवाई करनी चाहिए, पर सरकार इसके पीछे भी वसूली अभियान चला रही है और कांग्रेस इसका हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. कई व्यापारी मेरे पास आए और कहा कि कांग्रेसी उन्हें रासुका के तहत जेल भेजने की धमकी देकर रुपयों की मांग करते हैं,