खरगोन। मध्य प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद विधायक सचिन यादव ने इंदिरा सागर परियोजना से पानी छोड़ने की मांग को लेकर इंदिरा सागर परियोजना के अभियंताओं से पत्र लिखकर पानी छोड़ने की मांग की है.
इंदिरा सागर से पानी छोड़ने की मांग
पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन यादव ने इंदिरा सागर परियोजना सनावद के मुख्य अभियंता और कार्यपालन यंत्री से मुलाकात कर सिंचाई के लिए खरगोन उदवहन सिंचाई योजना का पानी छोड़ने की मांग की है. यादव ने अपने पत्र में लिखा है कि जिला खरगोन कपास एवं मिर्ची फसल उत्पादन में अग्रणी रहता है. वर्तमान में किसानों की उम्मीद कपास और मिर्ची की फसल पर है. सिंचाई का पानी समय पर नहीं मिला तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसानी का सामना करना पड़ सकता है.
मंत्री गोविंद राजपूत को भी लिखा पत्र
सचिन यादव ने अपने पत्र में लिखा कि विधानसभा क्षेत्र कसरावद भीकनगांव और खरगोन में मां नर्मदा से जिसमें हजारों किसानों जुड़े होकर कृतिम योजना पर आश्रित है. यादव ने विभाग प्रमुखों से आग्रह किया है कि वर्तमान में इंदिरा सागर की मुख्य नहरों में पानी पहुंच चुका है और खरगोन लिफ्ट सिंचाई योजना को संचालित करने हेतु योजना के मुख्य टैंक को शीघ्र भरने का कार्य करें ताकि किसानों को समय पर सिंचाई का पानी मिल सके. यादव ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को पत्र लिखते हुए भूमिहीन परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से निशुल्क राशन प्रदान करने की मांग की.