खरगोन। पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया ने हाल ही में राम मंदिर धन संग्रह को लेकर दिए गए बयान में भाजपाइयों पर चंदा कर शराब पीने का आरोप लगाया था. वहीं दूसरी ओर खरगोन जिले के कसरावद विधायक एवं पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर राम मंदिर के लिए सहभागिता अभियान शुरू किया है.
श्रीराम मंदिर में पूजन कर अभियान की शुरुआत
पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय कसरावद के श्रीराम मंदिर में पूजन अर्चन कर अभियान की शुरुआत की. अभियान के शुभारंभ करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि श्री राम हम सभी के आराध्य है. हर गरीब और किसान मंदिर निर्माण में सहभागिता निभा सके इसके लिए आज हमने सील बंद डब्बे में जनसहयोग के अभियान की शुरुआत की है.
बिसेन के बयान पर काटी कन्नी
पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव से मध्यप्रदेश के मंत्री बिसेन के कांग्रेस द्वारा चंदे को लेकर दिए बयान पर सवाल करने पर कन्नी काटते हुए कहा कि आज के शुभ दिन श्री राम के कार्य का शुभारंभ हुआ है. आज के दिन कोई राजनीतिक नहीं. भगवान राम हमारे भी आराध्य है.