ETV Bharat / state

खरगोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 28 गोवंश के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार - खरगोन में गोवंश के साथ पांच गिरफ्तार

खरगोन जिले में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब चेकिंग के दौरान 28 गोवंश की जब्ती के साथ 5 आरोपी पकड़े गए. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

animal trafficking
पुलिस हिरासत में आरोपी
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 3:18 AM IST

खरगोन। जिले में एबी रोड पर धामनोद से महाराष्ट्र की ओर दो वाहनों में ले जा रहे गोवंश को पुलिस ने बरामद किया है. 28 गोवंश की जब्ती के साथ 5 आरोपी पकड़े गए हैं. आरोपियों ने बताया कि सभी गोवंश को एबी रोड पर धामनोद की ओर से महाराष्ट्र होते हुए बेंगलुरू ले जाने की तैयारी थी.

पुलिस हिरासत में आरोपी

अवैध गोवंश परिवहन की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने निर्देश दिया था. इसी दौरान थाना प्रभारी बलकवाडा को मुखबिर से सूचना मिली कि दो आयसर वाहन में गोवंश को धामनोद की ओर से महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे हैं.

आरोपियों ने की भागने की कोशिश

सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन कर तत्काल वाहन चेकिंग लगाई गई. जिस पर धामनोद की तरफ से 2 आयसर वाहन आते दिखे. वाहन चालक द्वारा पुलिस चेकिंग को देख कर अपने वाहनों को तेज रफ्तार से भगाकर आगे निकाल कर ले गये. जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल वाहनों का पीछा करते हुए दोनों वाहनो को एबी रोड खुरमपुरा में रोक लिया गया. रोके गये वाहनों की तलाशी लेने पर एक वाहन में 10 गाय व 4 बछडे़े और दूसरे वाहन में 10 गाय व 4 बछड़े मिले हैं.

animal trafficking
गिरफ्तार आरोपी

गौ तस्करों ने वनरक्षक से की मारपीट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

5 आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस कार्रवाई में चालक आबिद, फकीर, शाहरुख, दीपक और मुरली को गिरफ्तार किया है. उक्त आरोपियों पर थाना बलकवाडा पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

खरगोन। जिले में एबी रोड पर धामनोद से महाराष्ट्र की ओर दो वाहनों में ले जा रहे गोवंश को पुलिस ने बरामद किया है. 28 गोवंश की जब्ती के साथ 5 आरोपी पकड़े गए हैं. आरोपियों ने बताया कि सभी गोवंश को एबी रोड पर धामनोद की ओर से महाराष्ट्र होते हुए बेंगलुरू ले जाने की तैयारी थी.

पुलिस हिरासत में आरोपी

अवैध गोवंश परिवहन की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने निर्देश दिया था. इसी दौरान थाना प्रभारी बलकवाडा को मुखबिर से सूचना मिली कि दो आयसर वाहन में गोवंश को धामनोद की ओर से महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे हैं.

आरोपियों ने की भागने की कोशिश

सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन कर तत्काल वाहन चेकिंग लगाई गई. जिस पर धामनोद की तरफ से 2 आयसर वाहन आते दिखे. वाहन चालक द्वारा पुलिस चेकिंग को देख कर अपने वाहनों को तेज रफ्तार से भगाकर आगे निकाल कर ले गये. जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल वाहनों का पीछा करते हुए दोनों वाहनो को एबी रोड खुरमपुरा में रोक लिया गया. रोके गये वाहनों की तलाशी लेने पर एक वाहन में 10 गाय व 4 बछडे़े और दूसरे वाहन में 10 गाय व 4 बछड़े मिले हैं.

animal trafficking
गिरफ्तार आरोपी

गौ तस्करों ने वनरक्षक से की मारपीट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

5 आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस कार्रवाई में चालक आबिद, फकीर, शाहरुख, दीपक और मुरली को गिरफ्तार किया है. उक्त आरोपियों पर थाना बलकवाडा पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.