ETV Bharat / state

चलती वैन में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

खरगोन में डायवर्सन रोड पर चलती वैन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान वैन के ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई.

Fierce fire in van
वैन में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 1:41 PM IST

खरगोन। शहर के डायवर्सन रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती वैन में अचानक आग लगी. आग लगने से अफरा- तफरी मच गई. आग लगने से वैन धू- धू कर जलने लगी. इस दौरान वैन के ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई.

वैन में लगी भीषण आग
राहगीरों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बात मौके पर पहुंची टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही की वैन में रखी गैस की टंकी में ब्लास्ट नहीं हुआ, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. वैन में आनाज की बोरियां लदी हुई थीं. आग लगने की वजह गैंस की लीकेज बताई जा रही है.

खरगोन। शहर के डायवर्सन रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती वैन में अचानक आग लगी. आग लगने से अफरा- तफरी मच गई. आग लगने से वैन धू- धू कर जलने लगी. इस दौरान वैन के ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई.

वैन में लगी भीषण आग
राहगीरों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बात मौके पर पहुंची टीम ने तुरंत आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही की वैन में रखी गैस की टंकी में ब्लास्ट नहीं हुआ, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. वैन में आनाज की बोरियां लदी हुई थीं. आग लगने की वजह गैंस की लीकेज बताई जा रही है.
Intro:एंकर - मध्यप्रदेश के खरगोन के व्यस्ततम डाइवर्शन मार्ग पर सर्किट हाउस के सामने एक मारुति वेन में अचानक आग लग गई और वेन धु धु कर जलने लगी । ड्राइवर ने चलती वेन से कूद कर जान बचाई। Body:मारुति कार में आग

खरगोंन के व्यस्ततम मार्ग डाइवर्शन रोड पर सर्किट हाउस के सामने एक मारुति वेन में अचानक आग लग गई और वेन धु धु कर जलने लगी । वेन का ड्राइवर वेन छोड़कर भाग निकला। राहगीरो ने वेन को जलते देख फायर फाइटर को सूचना दी । फायर फाइटर ने मौके पर पहुचकर मारुति वेन में लगी आग पर काबू पाया लेकिन वेन पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत रही वेन में गैस टँकी ब्लास्ट नही हुई नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा मारुति वेन में अनाज की थैलीया भरी हुई थी। ओर वेन गेस टंकि से चल रही थी गेस टँकी में गैस लिकेज के चलते आग लगने का कारण बताया जा रहा है।Conclusion:खरगों
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.