खरगोन। मध्यप्रदेश पुलिस अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. इसी के तहत महेश्वर पुलिस ने एक किसान के खेत से गांजे के 134 पौधे बरामद किया है. जिनकी कीमत 9 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. ताकि मामले से जुड़े अन्य लोगों तक आसानी से पहुंच सके.
थाना प्रभारी हाकम सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ के उत्पादन व बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार करवाई कर रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि टेकवा गांव का किसान अपने खेत में कपास के साथ गांजे की खेती कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 134 गांजे के पौधों को जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.