खरगोन। जिले के बड़वाह से महेश्वर रोड पर स्थित ग्राम गंगापुर भोरई में कपास चुनने के बहाने खेत मालिक किशन गुर्जर ने पीली मिट्टी क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी की. किशन ने बुरी नियत से नाबालिग का हाथ पकड़ा जिसके बाद वह किसी तरह वहां से भागी. नाबालिग ने परिजनों के साथ बड़वाह थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता ने बताया की आरोपी किसान ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही प्रलोभन भी दिया. लेकिन पीड़िता ने परिजनों के साथ पहुंचकर इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी खेत मालिक किशन गुर्जर तलाश कर रही है.
थाना प्रभारी राजेन्द्र बर्मन ने बताया की आरोपी किशन सुबह पीली मिट्टी क्षेत्र से पीड़िता सहित अन्य बालिकाओं को अपने खेत में कपास बीनने के लिए ले गया था. जहां आरोपी ने सभी बालिकाओं को कपास बीनने में लगा दिया. जबकि पीड़िता को अपने साथ कपास बीनने के लिए पड़ोस का खेत दिखाने के लिए ले गया. लेकिन इसी बीच मौका पाकर आरोपी ने बुरी नियत से पीड़िता का हाथ पकड़ कर छेड़खानी शुरू कर दी. पीड़िता हाथ छुड़ाकर भागी और घटना की जानकारी अपनी मौसी को दी.