खरगोन। मानव अधिकार एवं न्याय सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने खरगोन के महर्षि विद्या मंदिर में बच्चों को वन टाइम यूज प्लास्टिक के नुकसान बताए. साथ ही पानी की बोतल को डेकोरेटेड कर हैंगिंग प्लांट बनाकर पर्यावरण को सुधारने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है.
मानव अधिकार एवं न्याय परिषद की प्रदेशाध्यक्ष तृप्ति महाजन ने बताया कि कई स्कूलों में जाकर हमने प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बच्चों को बताया. साथ ही बताया कि प्लास्टिक की बोतलों को जलाने पर जहरीली गैसें निकलती हैं, जो काफी नुकसानदायक होती हैं. इसके लिए बोतलों को डेकोरेट कर हैंगिंग प्लांट बनाकर पर्यावरण को बचाने की दिशा में एक कदम बढ़ाया जा सकता है.