खरगोन। जिले के बड़वाह ब्लॉक में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगहों से 51 लीटर महुआ शराब, 37 पाव देशी शराब जब्त की है. वहीं 4 हजार 680 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया है. आबकारी दल ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.
![Excise department seized illegal liquor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:15:03:1597830303_mp-bdw-kgr-khbrnem-avedhshrab-code-mpc10020_19082020144923_1908f_1597828763_127.jpg)
जानकारी के मुताबिक आबकारी दल के द्वारा जब्त की गई शराब, महुआ लहान और शराब बनाए जाने के उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री की कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपए है. सभी 6 आरोपियों पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
बड़वाह सनावद और महेश्वर के संयुक्त आबकारी दल द्वारा अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सनावद के ग्राम- सताजना, बेड़िया, छोटी बागदा, अम्बा और बड़वाह के ग्राम रावत पलासिया, टिटबा पलासिया और लोहदरा फाल्या में कार्रवाई की गई है.
कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन टिकेकर, आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर अजयपाल सिंह भदौरिया, मोहनलाल भायल सहित आरक्षक भारत सिंह डाबर, धनसिंह कुबरे प्रजोत चौधरी की अहम भूमिका रही.