खरगोन| शुक्रवार को जिले में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अवनी ओजस्वी और वीर रस से सरोबोर कर देन वाले बाबा सत्यनारायण मौर्य ने देश भक्ति के गीत गाए, साथ ही शहीद भगतसिंह, अभिनन्दन और भारत माता के चित्र बनाए.
जानकारी है कि भारतीय जनता युमा मोर्चा द्वारा आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में बाबा सत्य नारायण मौर्य ने केनवास पर देश के सपूतों के चित्र उकेरे. उन्होंने सजिर्कल स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों को कहा कि लाशें गिनना हमारा काम नहीं, ये पाकिस्तान का काम है.
इसी के साथ बाबा सत्य नारायण ने राम मंदिर को लेकर कहा कि जब एक मुस्लिम कमेटी के नेतृत्व में मंदिर की खुदाई करवाई उस कमेटी की रिपोर्ट में भी वहां मन्दिर होना बताया गया. तब आज कोर्ट को फैसला देना था तो फिर सुलह करने के नाम पर लटका दिया. उन्होंने बेरोजगारों को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के पशु चराने की ट्रेनिंग की तारीफ की और कहा कि पशु चराने, पकोड़ा तलने और स्वरोजगार की ओर प्रेरित करते हुए कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है.