खरगोन। जिले में गुना दलित परिवार के किसान पर हुई पुलिस की बर्बरता को लेकर जिला बलाई संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के साथ सरकारी नौकरी देने की मांग की है. जिला बलाई संगठन और अजाक्स ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में मांग की गई है कि गुना जिले में हुई बर्बरता बहुत बड़ा अपराध है, इसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तो की गई, लेकिन पीड़ित परिवार को मदद के तौर पर कोई राशि नहीं दी गई है. पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई है. बता दें कि 14 जुलाई को पुलिस जगनपुर चक में अतिक्रमण हटवाने के लिए गई थी.
कार्रवाई के दौरान पुलिस और दलित परिवार में झड़प हो गई थी, जिसमें दलित परिवार ने जहर खा लिया था. मुद्दे को सियासी माहौल इतना मिला कि राष्ट्रीय स्तर तक बात को ले जाया गया. मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर-एसपी का ट्रांसफर कर दिया. फिलहाल मामले में मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है.