खरगोन। जिले में अनलॉक के बाद से लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, वहीं एसिम्टोमैटिक मरीजों के कारण संक्रमण की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. जिले में जैसे- जैसे अनलॉक हो रहा है वैसे- वैसे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसको लेकर कोविड प्रभारी डॉ दिव्येश वर्मा ने बताया की अनलॉक में सभी चीजों को खोल दिया गया है, उसके बाद से लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी है. इसका एक सबसे बड़ा कारण है लोगों की लापरवाही और लापरवाहों की तरह से एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूमना, साथ ही इसका मुख्य कारण एसिम्टोमैटिक मरीज हैं जिनसे यह संक्रमण फैल रहा है.
एसिम्टोमैटिक मरीजों में कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं होते, वह बिना मास्क लगाए भीड़ भाड़ वाली जगहों पर घूम रहे हैं जिससे यह संक्रमण फैल रहा है. वहीं पूरे देश में कोरोना एसिम्टोमैटिक मरीजों के कारण बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को बिना मास्क लगाए घूमने वालों के खिलाफ सख्ती से चालान काटकर उन्हें मास्क देना चाहिए. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि वह बिना मास्क लगाए घरों से बाहर ना निकलें. अगर सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाए तो इसे कंट्रोल में लाया जा सकता है जिससे संख्या में गिरावट आएगी.