खरगोन। जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. आज खरगोन में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है. इससे पहले 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद यहां मौत का आंकड़ा 4 हो गया है. जिलेभर में संक्रमितों की संख्या 41 हो गई है. यहां 4 मरीज ठीक भी हुए है.
खरगोन में 35 मरीजों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. वहीं 11 कंटोनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1563 हो गई है, जबकि अब तक 81 मरीजों की मौत हो चुकी है.