खरगोन। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. और इसी के चलते मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इसे देखते हुए मंत्रालय के आदेश पर जिला कलेक्टर खरगोन द्वारा 9 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक पूरी तरह घोषित किया गया है. पुलिस प्रशासन कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करा रहा है.
- अनावश्यक घूमने वालों को अस्थाई जेल
खरगोन जिले में लगे कोरोना कर्फ्यू को लेकर पुलिस प्रशासन की सख्ती नजर आ रही है. पुलिस प्रशासन आने जाने वाले लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं अति-आवश्यक काम से निकलने वाले लोगों को ही पुलिस जाने दे रही है. इस दौरान अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस अस्थाई जेल पहुंचा रही है.
कोरोना कर्फ्यू से पहले बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़
- सड़कें हुईं सुनसान
शहर में कोरोना कर्फ्यू का असर देखने को भी मिल रहा है. जहां व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद है. वहीं सड़कें भी सुनी हो चुकी है. यह कोरोना कर्फ्यू शहर सहित पूरे जिले में लागू है.