खरगोन। उपभोक्ता फोरम ने फैसला सुनाते हुए किसान रितेश को राहत दी है. फोरम ने किसान के पक्ष में फैसला सुनाते हुए मोबाइल कंपनी से उसे हर्जाने की राशि दिलवाई. किसान ने 4 साल तक न्याय की लड़ाई लड़ी. उपभोक्ता फोरम ने किसान के पक्ष में फैसला देते हुए माइक्रो मैक्स कंपनी को आदेश दिया है कि वो किसान को रुपए लौटाए.
पूरा मामला
किसान रितेश सिंह चौहान ने 2015 में माइक्रोमैक्स कंपनी का 7000 रुपए का मोबाइल खरगोन के दुकान से खरीदा था. जिसकी गारंटी खत्म होने से पहले ही फोन खराब हो चुका था. किसान को बार-बार कंपनी के द्वारा परेशान भी किया गया था, जिसके बाद रितेश ने मजबूर होकर उपभोक्ता फोरम कोर्ट की शरण ली, जहां से किसान को चार साल बाद न्याय मिला.