भोपाल: प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (बुधवार 13 नवंबर) को मेंटेनेंस कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी. बताया जा रहा है कि 1 से लेकर 6 घंटे तक कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी. बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी. बिजली कटौती का असर 45 से अधिक क्षेत्रों पर पड़ेगा.
बिजली गुल रहने का वक्त
- सुबह 6 बजे से लेकर 7 बजे तक, बीडीए की कॉलोनी सी और डी सेक्टर, सिल्वर स्टेट, स्प्रिंग वैली, एलआईजी और एमआईजी-एचआईजी कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों में बिजली नहीं रहेगी.
- सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, विद्या नगर, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर और आसपास की कॉलोनियां बिजली नहीं रहने से प्रभावित होंगी.
- सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक, कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैया नगर, अमरावत और आसपास के क्षेत्रों में नहीं रहेगी बिजली.
- सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक, प्रियदर्शिनी नगर, पंचशील नगर, पुल बोगदा, नीम रोड, अमरनाथ कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी.
15 दिन से अंधेरे में मुरैना के कई गांव, जल संकट गहराया, सिंचाई के लिए पानी को तरसे ग्रामीण
मध्यप्रदेश के इस शहर में लगेगा देश का पहला सोलर पॉवर स्टोरेज प्लांट
- सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक, अटलांटिस कॉलोनी, त्रिभुवन कॉलोनी, रामायण साउथ एवेन्यू फेस 1 और 2, सिग्नेचर सिटी, शिव कस्तूरी वाटिका, निकुंज हाइट, शंकराचार्य सैफरान पैलेस, राजीव नगर, लालघाटी, झंडा चौक, खानूगांव, प्रेम कुटी, बड़वई, जैने कॉलोनी, कमला नगर, गैस राहत कॉलोनी और ग्रीन पार्क समेत आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी. बिजली अधिकारियों ने बताया है कि कटौती के दौरान बिजली संबंधित किसी भी समस्या के लिए उपभोक्ता कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं.