खरगोन। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले जन आंदोलन में शामिल होने के लिए विधायक रवि जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दल दिल्ली पहुंचेगा.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक रवि जोशी ने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में 14 दिसंबर को होने वाले आंदोलन के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे, जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसकी रुपरेखा हमारे ऑब्जर्वर मथुरादास जोशी और हिम्मत पटेल ने पूरी की है.