खरगोन। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायक रवि जोशी और किसानों के साथ मिलकर रैली निकाली, फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में किसानों की अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के लिये बीमा क्लेम दिलाने की मांग की गई है.
विधायक रवि जोशी ने कहा कि इस सरकार ने बैंकों के माध्यम से किसानों के खातों से फसल बीमा के नाम पर करोड़ों रुपये का प्रीमियम काटा है. जिले में मिर्च और कपास की फसल अतिवृषटी से खराब हुई है. जिसका सर्वे ब्लॉक आधारित न करके जिले में एक समान सर्वे कराकर बीमा राशि किसानों को दी जाये.
वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष झुमा सोलंकी ने कहा कि जब से कमलनाथ सरकार बनी है, पांच माह में ही सीएम कमलनाथ ने वचन पत्र के वादे पूरे किये हैं.