खरगोन। मध्यप्रदेश में कोरोना फैलने इलाज में लापरवाही से हुई मौतों के आंकड़े छिपाने को लेकर जिले के छह कांग्रेस विधायकों ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस के विधायकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.
कोरोना से हुई मौतों के लिए सीएम को ठहराया जिम्मेदार
प्रदेश में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को छुपाने और प्रदेशवासियों को भ्रमित करने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. महेश्वर से विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधौ, भीकनगांव से झूमा सोलंकी और बड़वाह से सचिन बिरला सहित खरगोन विधायक रवि जोशी ने बुधवार को एक लिखित आवेदन सौंपकर यह मांग की.
cm ने जनता से मांगे सुझाव:कैसे अनलॉक हो मध्यप्रदेश, व्हाटसएप,ई मेल पर दे सकते हैं suggestions
आंकड़े दबाने का लगाया आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर आवेदन पत्र के जरिए सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैज्ञानिकों और जानकारों के बार बार आगाह करने के बाद भी शिवराजसिंह लगातार कोरोना की उपेक्षा करते रहे. स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया. कोविड को लेकर गंभीर न होने के कारण कोरोना पीड़ितों को अस्पतालों में न बेड मिले, न ऑक्सीजन ओर न ही इंजेक्शन मिले जिसके चलते मौतों का आंकड़ा बढ़ता चला गया. विधायको का आरोप है कि कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने, दूसरी लहर को लेकर एक साल से लापरवाही बरतने,जनता के सामने झूठ परोसकर भ्रमित करने और हजारों की संख्या में कोविड से लोगों की मृत्यु का कारण बनने और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जिम्मेदार है.