खरगोन। कई दिनों से चली आ रहीं अटकलों पर विराम लगाते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. पार्टी ने यहां से गोविंद मुजाल्दे को अपना प्रत्याशी बनाया है. गोविंद मुजाल्दे का नाम घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दिया.
खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा गोविंद मुजाल्दे को उम्मीद्वार घोषित होते ही एक माह से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मुजाल्दे ने टिकट मिलने के बाद कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरेंगे. उन्होंने एक लाख से ज्यादा मतों से जीतने का दावा किया है. उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान और बेरोजगारी क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है, इसको लेकर बड़े कार्य किए जाएंगे.
पेशे से डॉक्टर गोविंद मुजाल्दे ने कहा कि राजनीति नहीं, लेकिन समाज सेवा करता रहा हूं और अब पावर के साथ ओर ज्यादा अच्छे से सेवा कर पाऊंगा. गोविंद खरगोन जिले के सेगांव विकासखंड के गाटलाखेड़ी के रहने वाले हैं. साथ ही 20 वर्षों से जिला चिकित्सालय में रेडियोलोजिस्ट के रूप में पदस्थ रहे हैं. उनका कहना है कि राजनीति से कभी कोई सरोकार नहीं रहा, लेकिन सामाजिक तौर पर आदिवासी संगठन जयस से जुड़े रहे हैं.