खरगोन। जिले में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं. बीती रात आई रिपोर्ट में एक ही परिवार के आठ लोगों के समेत कुल 12 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. एक साथ 12 मरीजों के पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और स्वस्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, फिलहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संंख्या बढ़कर 137 हो चुकी है. कोरोना संक्रमण से जिले में अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि खरगोन सीएमएचओ कार्यालय की तरफ से की गई है.
सीएचएमओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि, इन 12 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद जिले में अब तक कुल 137 कोरोना पॉजिटिव केसेस मिले हैं, जिसमें 102 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है. वहीं 11 मरीजों की मौत हो गई है. जिल में अभी एक्टिव केस 24 हैं. वहीं मेडिकल टीम सर्वे कर और कंटेनमेंट एरिया तय करेगी.