खरगोन। जिले में मतदाता सूची से लोगों के नाम काटने का मामला सामने आया है. बता दें कि आगामी ग्राम पंचायतों चुनाव के चलते निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्य जारी है, जिसमें ग्रामीणों ने प्रभावशाली लोगों पर नाम काटने का आरोप लगाया है.
घोटिया निवासी गोविंद सोनगरे ने का कहना है कि उनकी बेटी अंजना को शादीशुदा बताकर नाम काट दिया गया है, जबकि उसकी शादी नहीं हुई है. वहीं एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि मेरी दादी बरसों से ग्राम में रह रही है, बीमारी के चलते कभी कभी वह दीदी के यहां चली जाती है, जिसे लेकर किसी ने आपत्ति दर्ज करवाई है.
वहीं रिटर्निंग ऑफिसर आरएस खरते ने बताया कि चुनाव पूर्व मतदाता सूची का अपडेट कार्य चल रहा है, जिसके लिए दावे आपत्ति के तहत गांव स्तर पर दावे आपत्ति आए हैं. बिना कारण किसी का नाम नहीं काटा जा रहा है.