खरगोन। बड़वाह जनपद के ग्राम जेठवाय पंचायत में सरपंच और सचिव पर ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, ग्रामीणों की मानें तो सरपंच और सचिव जन कल्याणकारी योजनाओं में घोटाला कर रहे हैं. ग्रामीणों की मानें तो मनरेगा योजना के तहत भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले व्यक्ति को ही सरपंच और सचिव ने मिलकर फंसा दिया है.
बता दें कि जिले में कलेक्ट्रेट कार्यलय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस दौरान जितेंन्द्र नाम के युवक ने रो-रो कर अपनी आप बीती सुनाई. उन्होंने अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराते हुए बताया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत जेसीबी से काम कराके मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शौचालय की स्वीकृति प्रदान करने पर उधार लेकर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी राशि भी अभी तक नहीं मिली है.
साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत जनपद स्तर पर करने के बावजूद भी अभी तक कोई समाधान नहीं निकला. इसलिए अब वह कलेक्टर को अपनी शिकायत से अवगत करवा रहा है.