ETV Bharat / state

कोरोना को हराना है: एक मार्च से आम लोगों का टीकाकरण - कोमॉर्बिलिटी बीमारी

कोविड-19 से बचाव के लिए एक मार्च से अब आम व्यक्तियों के लिए भी टीकाकरण शुरू हो रहा है. शुरुआती दौर में गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति या फिर 60 साल की उम्र पार कर चुके लोगों को टीका लगाया जाएगा.

Common citizens will also be vaccinated from March 1
एक मार्च से आम लोगों को लगेगा टीका
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 3:48 PM IST

खरगोन। कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत 16 जनवरी से हो चुकी है. एक मार्च से आमजनों के लिए भी टीकाकरण शुरु किया जाेगा. टीकाकरण को लेकर शनिवार को सीएमएचओ समेत कई अफसरों की मीटिंग हुई. अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक मार्च से आमजनों के लिए भी टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को सभी आवश्यक सुविधाएं करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

जिले में एक मार्च से समस्त सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी. सीएमएचओ कार्यालय ने बताया कि ऐसे व्यक्ति, जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है और जो 45 से 49 वर्ष के हैं, जिन्हें कोमॉबिलिटी है. इन लोगों का टीकाकरण किया जाेगा.

प्रमाण पत्र करना होगा प्रस्तुत

ऐसे व्यक्ति, जो कोमॉर्बिलिटी बीमारी से ग्रस्त है, उन्हें बीमारी से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. साथ ही हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के अंतर्गत छूटे हुए लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा. वेबीनार के माध्यम से बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई व्यक्ति अब अपनी स्वेच्छा से टीका लगाने के लिए समय का निर्धारण कर सकता है. इसके लिए उसे ऑनलाइन कोविज पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अब सभी को ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन कराने की सुविधा भी दी जा रही है.

अब तक 10 हजार से अधिक लोगों को लगे दोनों डोज

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट ने बताया कि 16 जनवरी से शुरु हुए टीकाकरण में पहला डोज शासकीय और अशासकीय स्वास्थ्य अमले से 7716 को दिया गया, जबकि 22 फरवरी से प्रारंभ हुए दूसरे डोज में 26 फरवरी तक 2741 कर्मियों को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं. इस तरह जिले में 26 फरवरी तक कुल 10,457 कर्मियों को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं.

आठ फरवरी से फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण प्रारंभ किया गया था. जिसमें 5514 फ्रंट लाइन वर्कर्स का 26 फरवरी तक टीकाकरण किया जा चुका है. इसमें 1112 राजस्व कर्मी, 2021 पुलिस कर्मी, 1071 सीआईएसएफ और जिला पंचायत और नगर पालिका के 1310 कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है.

खरगोन। कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत 16 जनवरी से हो चुकी है. एक मार्च से आमजनों के लिए भी टीकाकरण शुरु किया जाेगा. टीकाकरण को लेकर शनिवार को सीएमएचओ समेत कई अफसरों की मीटिंग हुई. अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक मार्च से आमजनों के लिए भी टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को सभी आवश्यक सुविधाएं करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

जिले में एक मार्च से समस्त सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी. सीएमएचओ कार्यालय ने बताया कि ऐसे व्यक्ति, जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है और जो 45 से 49 वर्ष के हैं, जिन्हें कोमॉबिलिटी है. इन लोगों का टीकाकरण किया जाेगा.

प्रमाण पत्र करना होगा प्रस्तुत

ऐसे व्यक्ति, जो कोमॉर्बिलिटी बीमारी से ग्रस्त है, उन्हें बीमारी से संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. साथ ही हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के अंतर्गत छूटे हुए लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा. वेबीनार के माध्यम से बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई व्यक्ति अब अपनी स्वेच्छा से टीका लगाने के लिए समय का निर्धारण कर सकता है. इसके लिए उसे ऑनलाइन कोविज पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अब सभी को ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीयन कराने की सुविधा भी दी जा रही है.

अब तक 10 हजार से अधिक लोगों को लगे दोनों डोज

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट ने बताया कि 16 जनवरी से शुरु हुए टीकाकरण में पहला डोज शासकीय और अशासकीय स्वास्थ्य अमले से 7716 को दिया गया, जबकि 22 फरवरी से प्रारंभ हुए दूसरे डोज में 26 फरवरी तक 2741 कर्मियों को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं. इस तरह जिले में 26 फरवरी तक कुल 10,457 कर्मियों को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं.

आठ फरवरी से फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण प्रारंभ किया गया था. जिसमें 5514 फ्रंट लाइन वर्कर्स का 26 फरवरी तक टीकाकरण किया जा चुका है. इसमें 1112 राजस्व कर्मी, 2021 पुलिस कर्मी, 1071 सीआईएसएफ और जिला पंचायत और नगर पालिका के 1310 कर्मियों को टीका लगाया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.