खरगोन। मध्यप्रदेश में चुनाव में अब बहुत कम वक्त बचा है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज ने सरकार की तिजोरी पूरी तरह से खोल दी है. खरगोन पहुंचकर सीएम शिवराज ने नवग्रह कॉरिडोर, अहिल्या कॉरिडोर सहित झिरन्या सिंचाई परियोजना, खरगोन मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन किया. इन कार्यों की कुल लागत 36 सौ करोड़ है. एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि खरगोन एक बार फिर से आया हूं. पिछली बार ज़ब आया तो जिलेवासियों ने कई मांगें रखी थीं. आज उन मांगों का भूमिपूजन करने आया हूं.
-
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा खरगोन जिले में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन समेत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यासhttps://t.co/SxCMHkwfRv
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा खरगोन जिले में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन समेत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यासhttps://t.co/SxCMHkwfRv
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 29, 2023माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी द्वारा खरगोन जिले में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन समेत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यासhttps://t.co/SxCMHkwfRv
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 29, 2023
इस बार खाली हाथ नहीं : मुख्यमंत्री ने कहा कि खरगोन वालों के बिना मेरा मन नहीं लगता है. इसलिए एक बार फिर से आया हूं. सीएम ने कहा कि इस बार वह खाली खाली हाथ नहीं आए. पिछली बार खरगोनवासियों ने जो मांग रखी थीं. आज उनको पूरा कर भूमिपूजन हो रहा है. इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ व दिग्विजय सिंह को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार आती है तो उनका कहना होता है कि शिवराज खजाना खाली कर गया. मै ज़ब CM बनता हूं तो खजाना भर जाता है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
कांग्रेसियों को ढपोलशंख बताया : मंच से बिना किसी का नाम लिए कांग्रेसियों ने सीएम शिवराज ने ढंपोलशंख बताया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि बहनों को पति के नाम का गैस कनेक्शन का लाभ दिया जाएगा. बहनों कि राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3 हजार तक की जाएगी. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस कहीं दूर तक नहीं है. इस बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. जो अधूरे काम रह जाएंगे, उन्हें फिर से सरकार बनाने पर पूरे करेंगे. उन्होंने जनता से पूछा कि बताओ किसकी सरकार बनाओगे. इस जवाब मिला बीजेपी की.