खरगोन। भीकनगांव वन रेंज के सुल्तानपुरा गांव में वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत साल 1980 या पूर्व के वनभूमि पर काबिज आदिवासी परिवारों को शासन वनाधिकार पट्टे वितरित कर रहा है, सुल्तानपुरा गांव में स्थानीय वन समिति की लापरवाही के चलते लोग वनभूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं. पेड़, झाड़ी काट कर सीमा चिह्नों को तोड़कर कब्जा कर रहे हैं, कब्जे को लेकर हुए संघर्ष में एक युवक घायल हो गया, जिसकी सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और कब्जेधारियों के खिलाफ बेदखली की कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया.
![Action taken by forest department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-01-khuni-sangharsh-pkg-7205350-sd_01072020073631_0107f_1593569191_90.jpg)
खरगोन जिले की वन रेंज भीकनगांव के वन ग्राम सुल्तानपुरा गांव में वनविभाग की जमीन पर कब्जा करने के मामले में खूनी संघर्ष हो गया. जहां गांव के ही भूरेसिंह जमरे ने बताया कि गांव के 50-60 लोग आए और उन्होंने 50 एकड़ जमीन में लगे पौधों को उखाड़कर फेंक दिया. गांव के भीलू सरपंच ने बताया कि गांव के सुखलाल, बंसीलाल, रामलाल सहित 50 लोग आए और पौधे उखाड़ कर कब्जा करने की कोशिश करने लगे. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वह मारपीट करने लगे, इस दौरान कुछ लोग घायल हो गए.
इस मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी फतेसिंह निनामा का कहना है कि भूमि पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया था. जिसके बाद दोनों पक्षो पर गैर जमानती धारा में केस दर्ज कर लिया गया है.