खंडवा। शहर के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के बाहर सालों से अतिक्रमण कर दुकानें लग रही हैं, इससे गांधी भवन ठीक से दिखाई नहीं देता है. जिसके चलते शनिवार को कांग्रेसियों की पहल पर गांधी भवन गेट के बाहर की दुकानों को हटाने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अड़चने पैदा की, जबकि कुछ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सभी दुकानें हटाई जाएंगी और गांधी भवन को आधुनिक किया जाएगा.
15 साल बाद सरकार बदलने के साथ ही कांग्रेसी एक्शन मोड मे नजर आ रहे हैं, शहर में कई जगह पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन से बिना दबाव के कार्रवाई की है, अब कांग्रेस नेता चाहते हैं कि काफी पुराने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन को भी आधुनिक किया जाए, जिसके लिए बड़े क्षेत्रफल में फैले गांधी भवन परिसर के मुख्य द्वार के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटाना पड़ेगा.
कांग्रेसी अतिक्रमण हटवाकर गांधी भवन को सुंदर व आधुनिक बनाने के लिए काम कर रहे हैं, नगर निगम ने रेलवे स्टेशन की कई मीटर लंबी बाउंड्री वाल से बड़े-बड़े फ्लैक्स, बैनर हटा दिए गए हैं, जिसके बाद रेलवे का कार्यालय सालों बाद दिखने लगा है. वहीं भाजपा भी अपने कार्यालय की पुताई कर चमकाने में लगी है.