खरगोन। जिले की कपास की बंपर आवक के चलते मंडी की व्यवस्था चरमरा गई है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. मंडी सचिव रामचन्द्र भास्करे ने बताया कि सोमवार को मंडी खुलती है, लेकिन रविवार को ही मंडी फुल हो जाने के चलते मंडी को बन्द कर दिया जाता है. इसके लिए लगातार आ रहे कपास से भरे वाहनों को पुलिस प्रशासन के सहयोग से नवग्रह मेला ग्राउंड में खड़ा करवाया जा रहा है, जिससे शहर के लोगों को परेशान न होना पड़े.
किसानों के अंदर डर घर कर गया है कि सीसीआई कहीं खरीदी बंद न कर दे, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो सकती है. मंडी सचिव रामचन्द्र भास्करे ने बताया कि सीसीआई द्वारा मार्च तक खरीदी की जाएगी. इसके लिए किसानों को लगातार अलाउंस के माध्यम से जानकारी दी जा रही है.