खरगोन। स्कूल की जमीन पर बीएसपी कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर की प्रतिमा लगाकर कटीले तारों से उसकी फेंसिंग कर दी थी. जिसके खिलाफ छात्र- छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध जताते हुए फेंसिंग हटाने की मांग की, छात्रों का कहना है कि स्कूल की जमीन पर फेंसिंग किए जाने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटा दिया. बीएसपी कार्यकर्ताओं ने इस कार्रवाई का विरोध किया है. बीएसपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि अंबेडकर प्रतिमा के आस- पास पहले की तरह फेंसिंग की जाए. अपनी मांगों को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही जमकर नारेबाजी की.
बसपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भगवान बड़ोले ने कहा कि ये जमीन पंचायत ने वर्ष 1998 में दी थी, कलेक्टर द्वारा बिना किसी प्रक्रिया के तारों की फेंसिंग को तोड़ दिया गया. अगर ऐसा ही था, उनका कहना है कि अगर कोई कार्रवाई करनी ही थी, तो पहले नोटिस देना चाहिए था. हालांकि एसडीएम अभिषेक सिंह गहलोत ने कहा कि वे खुद दो दिनों के अंदर जांच करेंगे, जिसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.