खरगोन। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने कृषि मंत्री सचिन यादव के हाल ही में दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश ने देखा कि किस तरह शांतिपूर्ण तरीके से हाथों में तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से तिरंगा छीनकर उन्हें चांटे मारे गए हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जरा सा भी विरोध नहीं किया और अपनी मर्यादा और धैर्य का पालन किया. अगर कोई एक भी सबूत लाकर दे दे कि भाजपा के किसी कार्यकर्ता ने टच भी किया हो, तो मैं जीवन में कभी राजनीति नहीं करूंगा. राजगढ़ की कलेक्टर और एसडीएम ने जो भी किया उसे पूरे देश ने देखा.
सचिन यादव के राजगढ़ मामले में दिए बयान पर जीतू जिराती ने कहा कि उन्हें मेरी राय है कि विरोध की राजनीति चलती रहती है, लेकिन बिना देखे और बिना जाने गैर जिम्मेदाराना बयान देना उचित नहीं है, क्योंकि उनकी अभी राजनीति शुरू हुई है और लंबा सफर तय करना है. वे समाज सेवा के बेस्ट प्लेटफॉर्म पर खड़े हैं, सच को सच कहना सीखें.
जीतू जिराती ने सचिन यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विचारधारा पर हम लड़ते रहेंगे, लेकिन जो सच है उसे स्वीकारें. अगर इसी तरह का रवैया रहा, तो जनता भी समझ जाएगी कि सचिन यादव को चुनकर कितनी बड़ी गलती की है. साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि हाथ में तिरंगा झंडा लिए कार्यकर्ता वंदे मातरम् गा रहे हैं और इस दौरान कलेक्टर और एसडीएम ने तिरंगा छीन कर हमारे पूर्व विधायक पिटाई की है.