खरगोन। मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है. दोनों पार्टी के कई बड़े नेताओं ने खंडवा लोकसभा क्षेत्र में डेरा डाल लिया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी दो दिवसीय खंडवा दौरे पर हैं. वीडी शर्मा क्षेत्र में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं, साथ ही कार्यकर्ता की मीटिंग भी ले रहे हैं.
कांग्रेस अपना अस्तित्व खो चुकी है: वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खंडवा के भीकनगांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा में वीडी शर्मा ने कांग्रेस के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. वीडी शर्मा ने कहा कि "मध्य प्रदेश में कांग्रेस का वजूद खत्म होने की कगार पर है. लक्ष्मण सिंह ट्वीट करके कह रहे हैं कि कांग्रेस बूथ स्तर पर खत्म हो गई है. कांग्रेस अपना अस्तित्व खो चुकी है."
प्रचार के लिए खंडवा जा रहे कंप्यूटर बाबा सड़क हादसे में घायल, कार के उड़े परखच्चे
दिग्विजय सिंह की तुलना महाराणा प्रताप से करने पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण द्वारा दिग्विजय सिंह की तुलना महाराणा प्रताप से किए जाने को लेकर भी वीडी शर्मा ने निशाना साधा. वीडी शर्मा ने कहा कि "महाराणा प्रताप एक राष्ट्रभक्त राजा थे, कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐसे व्यक्ति की तुलना महाराणा प्रताप से कर दी जो आतंकियों का पक्षधर है और उनके सम्मान की बात करता है. ऐसे लोगों को निमाड़ की जनता जवाब देगी. ऐसी पार्टी से अब जनता उम्मीद भी नहीं रखती है."
लक्ष्मण सिंह ने अपने ही पार्टी पर उठाए सवाल
16 अक्टूबर को ट्वीट करके लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए थे. लक्ष्मण सिंह ने अपने ट्वीट में कहा था कि "कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कोई भी बने,जब तक बूथ कार्यकर्ता को मजबूत नहीं करेंगे, नतीजे "ज्यों के त्यों"ही रहेंगे. मंडलम,सेक्टर बन गए हैं, फिर भी निर्णय ऊपर से होते हैं. क्यों? " लक्ष्मण सिंह के इसी ट्वीट पर वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसा है.
अजय सिंह के बयान पर कसा तंज
वहीं वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता अजय सिंह के आर्यन खान को लेकर दिए गए बयान पर भी निशाना साधा. वीडी शर्मा ने कहा कि "कांग्रेस हमेशा एक वर्ग को प्रभावित करने के लिए तुष्टिकरण की नीति पर चलती है. अजय सिंह बताए कि क्या इस देश के हर घर में नशा करने वाले बच्चे रहते हैं." दरअसल अजय सिंह ने आर्यन खान मामले में बोलते हुए कहा था कि देश का हर बच्चा आजकल नशा करता है.