ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra लगे देश विरोधी नारे, CM बोले क्या फिर भारत तोड़ने की साजिश, कांग्रेस ने बताया बेशर्म जालसाज पार्टी

भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) को मध्यप्रदेश में लोगों का समर्थन और विवाद दोनों ही मिल रहे हैं. यात्रा के तीसरे दिन बीजेपी ने एक वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर देश विरोधी नारे लगवाने के आरोप लगाए हैं (anti national slogans in bharat jodo yatra). वहीं सीएम ने कार्रवाई की बात कही है. तो कांग्रेस ने इस वीडियो को फेक और बीजेपी की साजिश बताते हुए bjp को बेशर्म जालसाज पार्टी करार दिया है.

Bharat Jodo Yatra
यात्रा में लगे देश विरोधी नारे
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 3:45 PM IST

भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) का आज मध्यप्रदेश में तीसरा दिन है. यात्रा आज खरगोन जिले में प्रवेश कर चुकी है. एक तरफ जहां राहुल गांधी को मध्यप्रदेश में इस यात्रा में अपार जनसमर्थन मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ यात्रा विवादों में भी घिरती नजर आ रही है. यात्रा के दूसरे दिन भारत जोड़ो यात्रा में जहां हिंदुत्व का मुद्दा उछला. वहीं यात्रा के तीसरे दिन बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में देश विरोधी नारे लगे हैं (anti national slogans in bharat jodo yatra). बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यात्रा के दौरान एक शख्स द्वारा देश विरोधी नारे लगाए गए. वहीं बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए इसे कूटरचित साजिश बताया है.

वीडी शर्मा ने शेयर किया वीडियो: वीडी शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा (vd sharma share video on twitter) कि बेहद शर्मनाक! खरगोन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सरेआम 'देश विरोधी' नारे से कांग्रेस की देश तोड़ने की मानसिकता फिर से उजागर हुई है. यह बार-बार साबित हो रहा है कि यह भारत तोड़ो यात्रा है. इस निंदनीय कृत्य के लिए राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगना चाहिए.

  • बेहद शर्मनाक!

    खरगोन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सरेआम “पाकिस्तान जिन्दाबाद” के नारे से कांग्रेस की देश तोड़ने की मानसिकता फिर से उजागर हुई है।

    यह बार बार साबित हो रहा है कि यह भारत तोड़ो यात्रा है। इस निंदनीय कृत्य के लिए राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगना चाहिए। pic.twitter.com/CXq1a09xVF

    — VD Sharma (@vdsharmabjp) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल की Bharat Jodo Yatra में देश विरोधी नारेबाजी, कांग्रेस बोली VIDEO कूटरचित, बताया बीजेपी की साजिश

सीएम ने कहा यह भारत जोड़ना है या तोड़ना: वहीं बीजेपी द्वारा लगाए गए इस आरोप के बाद एमपी की सियासत गर्मा गई है. सीएम शिवराज ने भी मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में देश विरोधी नारे लगना, यह भारत जोड़ना है या भारत को तोड़ने वालों को साथ जोड़ना है. पहले भी भारत तोड़ा है, क्या फिर भारत तोड़ने का इरादा है? पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

एमपी कांग्रेस ने बताई बीजेपी की साजिश: वहीं बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता से घबराई बीजेपी अब कूटरचित वीडियो बनाकर षड्यंत्र रच रही है (mp congress said bjp conspiracy on slogan). बीजेपी का यह कृत्य सूरज पर कीचड़ उछालने जैसा है. जनता इन दुष्कर्मियों को कभी माफ नहीं करेगी. बीजेपी अब नैतिकता की लाश और कुकर्मों का पर्याय है. कांग्रेस ने बीजेपी के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि B से बेशर्म, J से जालसाज़ और P से पार्टी.

  • भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता से घबराई बीजेपी अब कूटरचित वीडियो बनाकर षड्यंत्र रच रही है।

    बीजेपी का यह कृत्य सूरज पर कीचड़ उछालने जैसा है। जनता इन दुष्कर्मियों को कभी माफ़ नहीं करेगी।

    बीजेपी अब नैतिकता की लाश और कुकर्मों का पर्याय है।

    B - बेशर्म
    J - जालसाज़
    P - पार्टी

    — MP Congress (@INCMP) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल का निशाना - Congress को बर्बाद करने के लिए राहुल गांधी ही पर्याप्त हैं

जयराम रमेश ने कहा हम बीजेपी के ऐसे हथकंडों के लिए तैयार: वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी इसे बीजेपी का साजिश करार दिया है. जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को अपार जन समर्थन मिलता देख बीजेपी बौखलाई है. भाजपा ने यात्रा को बदनाम करने के लिए एक डॉक्टर्ड वीडियो चलाया है. हम इसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. हम भाजपा के ऐसे घिनौने हथकंडों के लिए तैयार हैं. उनको करारा जवाब दिया जाएगा.

भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) का आज मध्यप्रदेश में तीसरा दिन है. यात्रा आज खरगोन जिले में प्रवेश कर चुकी है. एक तरफ जहां राहुल गांधी को मध्यप्रदेश में इस यात्रा में अपार जनसमर्थन मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ यात्रा विवादों में भी घिरती नजर आ रही है. यात्रा के दूसरे दिन भारत जोड़ो यात्रा में जहां हिंदुत्व का मुद्दा उछला. वहीं यात्रा के तीसरे दिन बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में देश विरोधी नारे लगे हैं (anti national slogans in bharat jodo yatra). बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें यात्रा के दौरान एक शख्स द्वारा देश विरोधी नारे लगाए गए. वहीं बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए इसे कूटरचित साजिश बताया है.

वीडी शर्मा ने शेयर किया वीडियो: वीडी शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा (vd sharma share video on twitter) कि बेहद शर्मनाक! खरगोन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सरेआम 'देश विरोधी' नारे से कांग्रेस की देश तोड़ने की मानसिकता फिर से उजागर हुई है. यह बार-बार साबित हो रहा है कि यह भारत तोड़ो यात्रा है. इस निंदनीय कृत्य के लिए राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगना चाहिए.

  • बेहद शर्मनाक!

    खरगोन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सरेआम “पाकिस्तान जिन्दाबाद” के नारे से कांग्रेस की देश तोड़ने की मानसिकता फिर से उजागर हुई है।

    यह बार बार साबित हो रहा है कि यह भारत तोड़ो यात्रा है। इस निंदनीय कृत्य के लिए राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगना चाहिए। pic.twitter.com/CXq1a09xVF

    — VD Sharma (@vdsharmabjp) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल की Bharat Jodo Yatra में देश विरोधी नारेबाजी, कांग्रेस बोली VIDEO कूटरचित, बताया बीजेपी की साजिश

सीएम ने कहा यह भारत जोड़ना है या तोड़ना: वहीं बीजेपी द्वारा लगाए गए इस आरोप के बाद एमपी की सियासत गर्मा गई है. सीएम शिवराज ने भी मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में देश विरोधी नारे लगना, यह भारत जोड़ना है या भारत को तोड़ने वालों को साथ जोड़ना है. पहले भी भारत तोड़ा है, क्या फिर भारत तोड़ने का इरादा है? पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

एमपी कांग्रेस ने बताई बीजेपी की साजिश: वहीं बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता से घबराई बीजेपी अब कूटरचित वीडियो बनाकर षड्यंत्र रच रही है (mp congress said bjp conspiracy on slogan). बीजेपी का यह कृत्य सूरज पर कीचड़ उछालने जैसा है. जनता इन दुष्कर्मियों को कभी माफ नहीं करेगी. बीजेपी अब नैतिकता की लाश और कुकर्मों का पर्याय है. कांग्रेस ने बीजेपी के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि B से बेशर्म, J से जालसाज़ और P से पार्टी.

  • भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता से घबराई बीजेपी अब कूटरचित वीडियो बनाकर षड्यंत्र रच रही है।

    बीजेपी का यह कृत्य सूरज पर कीचड़ उछालने जैसा है। जनता इन दुष्कर्मियों को कभी माफ़ नहीं करेगी।

    बीजेपी अब नैतिकता की लाश और कुकर्मों का पर्याय है।

    B - बेशर्म
    J - जालसाज़
    P - पार्टी

    — MP Congress (@INCMP) November 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल का निशाना - Congress को बर्बाद करने के लिए राहुल गांधी ही पर्याप्त हैं

जयराम रमेश ने कहा हम बीजेपी के ऐसे हथकंडों के लिए तैयार: वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी इसे बीजेपी का साजिश करार दिया है. जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को अपार जन समर्थन मिलता देख बीजेपी बौखलाई है. भाजपा ने यात्रा को बदनाम करने के लिए एक डॉक्टर्ड वीडियो चलाया है. हम इसके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. हम भाजपा के ऐसे घिनौने हथकंडों के लिए तैयार हैं. उनको करारा जवाब दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.