खरगोन। कमलनाथ सरकार के राज में बेरोजगारी का आलम ऐसा है कि जिला प्रशासन को कलेक्ट्रेट स्थित स्वामी विवेकानंद सभागार में जन सुनवाई के दौरान एक बैनर लगाना पड़ा, जिसमें लिखा था कि जन सुनवाई के दौरान नौकरी के लिए आवेदन प्रस्तुत ना करें, जिस पर लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि युवाओं ने बड़ी उम्मीद से कांग्रेस को वोट दिया था, लेकिन वादे खोखले पाए गए.
सरकार युवाओं को रोजगार देने या फिर 4 हजार रुपए भत्ता देने की बात कर रही थी, लेकिन कमलनाथ सरकार ने इस तरह का बैनर लगाकर बेरोजगार को निराश कर दिया. वहीं स्किल इंडिया और कौशल प्रशिक्षण की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इन दोनों योजना के तहत दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का काम किया है.