खरगोन(Khargone)। पीसीसी चीफ(pcc chief) अरुण यादव ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के माफियाओ को जमीन में गाड़ देने वाले बयान को लेकर कटाक्ष किया है. अरुण यादव ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कटाक्ष करते हुये कहा कि उज्जैन में भाजपा पदाधिकारी के घर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त होने पर उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी.बता दें कि कुछ दिन पहले जिले के नरवाल थाना क्षेत्र के ताजपुर में पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों में से एक बीजेपी का पूर्व मंडल अध्यक्ष है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 612 देसी शराब के क्वार्टर जब्त किए थे.
- सीएम शिवराज के बयान पर pcc chief अरुण यादव ने किया कटाक्ष
पूर्व पीसीसी चीफ और खरगोन के पूर्व सांसद अरुण यादव ने ट्वीटर पर ट्वीट कर कटाक्ष करते हुये कहा कि उज्जैन में भाजपा पदाधिकारी के घर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त होने पर उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी.
- क्या था मामला
उज्जैन पुलिस को कई दिनों से अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिल रही थी. पहले भी पुलिस टीम बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष को पकड़ने के लिए गई थी. लेकिन पुलिस को उस समय खाली हाथ लौटना पड़ा था. रविवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी, तो बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष के घर के पास 305 देसी शराब के क्वार्टर जब्त किए गए. वहीं, अन्य के पास से 307 देसी शराब के क्वार्टर बरामद हुए.
- बीजेपी का पूर्व मंडल अध्यक्ष शराब बेचने का काम करता था
पुलिस ने मुताबिक कि बीजेपी का पूर्व मंडल अध्यक्ष शराब बेचने के लिए नरवर इलाके में लाता था. पुलिस को कोरोना कर्फ्यू के समय से ही उस पर संदेह था. उसने कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी शराब बेची थी, लेकिन उस समय वह पकड़ में नहीं आया. अभी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ASI सहित बंद कमरे में कर रहे थे शराब पार्टी, SP ने किया लाइन अटैच
- पहले भी कई बार हो चुके हैं खुलासे
उज्जैन पुलिस ने 6 जनवरी को जिंजर शराब कांड के आरोपी के गोदाम पर देर रात छापेमार कार्रवाई की थी, जहां से पुलिस ने 40 लीटर की 12 कैन, करीब 480 लीटर एसिड जब्त किया था. कच्ची शराब बनाने के गोरखधंधे का पुलिस ने 31 मई को भी पर्दाफाश किया था. यहां पुलिस ने जमीन खोदकर और पेड़ पर चढ़कर बंधी हुई कुल 75 लीटर शराब जब्त की थी.