खरगोन। जिले के महेश्वर के वार्ड नंबर 15 स्थित मोमिनपुरा क्षेत्र के एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद तहसीलदार देवदत्त शर्मा और थाना प्रभारी हाकमसिंह पंवार ने पहुंचकर घर के आसपास के एरिया को सील किया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ बीएल लछेटा ने टीम के साथ पहुंचकर मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए, हिस्ट्री की जानकारी के संबंध में चर्चा की.
तहसीलदार देवदत्त शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बुजुर्ग को सर्दी, खांसी और बुखार था. जिसके चलते शुक्रवार शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर बी एल लछेटा ने बुजुर्ग व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच कर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया था. जिसके बाद सोमवार को 68 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद आसपास के एरिया को सील करके परिजनों को घर में रहने के निर्देश दिए हैं. पॉजिटिव मरीज को खरगोन रेफर किया गया है.
डॉ बीएल लछेटा ने बताया पॉजिटिव पाए गए, व्यक्ति के संपर्क में आए 8 लोगों के सैंपल जांच के लिए इंदौर भेजे गए हैं. साथ ही सोमवार दोपहर में नगर परिषद सीएमओ राजेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में नगर परिषद द्वारा एरिया को सेनेटाइज किया गया.