खरगोन। शहर के बड़वाह निवासी दिव्यांग आयुष कुण्डल की पेंटिंग को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और आयुष की उज्जवल भविष्य की कामना की है. आयुष कुण्डल ने फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में मिर्जा के रोल अदा कर रहे अमिताभ बच्चन की पेटिंग अपने पैरों से बनाई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पेटिंग को अभी तक लोग 6 लाख से ज्यादा बार देख चुके हैं और सब आयुष कुण्डल की तारीफ कर रहे हैं.
सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रसित है आयुष
जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर बड़वाह का रहने वाले 22 वर्षीय दिव्यांग आयुष कुंडल सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रसित है. जन्म से ही न तो ठीक से बैठ सकता है, न ही बोल सकता है और न ही चल सकता है. हाथ और पैर भी ठीक तरीके से काम नहीं करते. केवल एक पैर थोड़ा काम करता है. इतना शारीरिक कष्ट झेलने के बाद भी अपने पैरों से आयुष एक मंझे हुए चित्रकार की तरह पेंटिंग बनाता है.
पैरों से करता है पेंटिंग
आयुष की मां बताती है कि वे उसके पैर में पेंटिंग ब्रश पकड़ा देती हैं जिसके बाद वो अपनी कल्पनाओं के रंग कैनवास पर भरने लगता है. इसके अलावा आयुष पैर से ट्विटर और कम्प्यूटर भी चला लेता है. ट्विटर फेसबुक से जुड़े होने की वजह से आयुष ने अपनी पेंटिग अमिताभ बच्चन को भेजी थी जिसे उन्होंने शेयर किया है. बता दें आयुष इससे पहले मुंबई में अभिताभ बच्चन के घर जलसा में उनसे मिला चुका है. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उन्होंने केबीसी के लिए भी आमंत्रित करने के लिए कहा था. परिजनों को उम्मीद है कि जल्द केबीसी में भी बुलाया जा सकता है. बता दें कि अमिताभ बच्चन और एक्टर आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' रिलीज हो गई है. यह फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई हैं.