ETV Bharat / state

दिव्यांग आयुष की प्रतिभा के कायल हुए अमिताभ बच्चन, ट्विटर पर शेयर की आयुष की पेंटिंग - Ayush is suffering from cerebral palsy disease

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर मध्यप्रदेश के दिव्यांग आयुष कुण्डल की बनाई हुई पेंटिंग शेयर की है. आयुष कुण्डल ने फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में मिर्जा के रोल अदा कर रहे अमिताभ बच्चन की पेटिंग अपने पैरों से बनाई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Ayush painting done with feet
आयुष पैरों से बनाता है पेंटिंग
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 4:34 PM IST

खरगोन। शहर के बड़वाह निवासी दिव्यांग आयुष कुण्डल की पेंटिंग को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और आयुष की उज्जवल भविष्य की कामना की है. आयुष कुण्डल ने फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में मिर्जा के रोल अदा कर रहे अमिताभ बच्चन की पेटिंग अपने पैरों से बनाई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पेटिंग को अभी तक लोग 6 लाख से ज्यादा बार देख चुके हैं और सब आयुष कुण्डल की तारीफ कर रहे हैं.

आयुष पैरों से बनाता है पेंटिंग

सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रसित है आयुष

जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर बड़वाह का रहने वाले 22 वर्षीय दिव्यांग आयुष कुंडल सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रसित है. जन्म से ही न तो ठीक से बैठ सकता है, न ही बोल सकता है और न ही चल सकता है. हाथ और पैर भी ठीक तरीके से काम नहीं करते. केवल एक पैर थोड़ा काम करता है. इतना शारीरिक कष्ट झेलने के बाद भी अपने पैरों से आयुष एक मंझे हुए चित्रकार की तरह पेंटिंग बनाता है.

Amitabh Bachchan praised Ayush
अमिताभ बच्चन ने की आयुष की तारीफ

पैरों से करता है पेंटिंग

आयुष की मां बताती है कि वे उसके पैर में पेंटिंग ब्रश पकड़ा देती हैं जिसके बाद वो अपनी कल्पनाओं के रंग कैनवास पर भरने लगता है. इसके अलावा आयुष पैर से ट्विटर और कम्प्यूटर भी चला लेता है. ट्विटर फेसबुक से जुड़े होने की वजह से आयुष ने अपनी पेंटिग अमिताभ बच्चन को भेजी थी जिसे उन्होंने शेयर किया है. बता दें आयुष इससे पहले मुंबई में अभिताभ बच्चन के घर जलसा में उनसे मिला चुका है. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उन्होंने केबीसी के लिए भी आमंत्रित करने के लिए कहा था. परिजनों को उम्मीद है कि जल्द केबीसी में भी बुलाया जा सकता है. बता दें कि अमिताभ बच्चन और एक्टर आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' रिलीज हो गई है. यह फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई हैं.

Amitabh Bachchan shares painting
अमिताभ बच्चन शेयर की पेंटिंग

खरगोन। शहर के बड़वाह निवासी दिव्यांग आयुष कुण्डल की पेंटिंग को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और आयुष की उज्जवल भविष्य की कामना की है. आयुष कुण्डल ने फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में मिर्जा के रोल अदा कर रहे अमिताभ बच्चन की पेटिंग अपने पैरों से बनाई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पेटिंग को अभी तक लोग 6 लाख से ज्यादा बार देख चुके हैं और सब आयुष कुण्डल की तारीफ कर रहे हैं.

आयुष पैरों से बनाता है पेंटिंग

सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रसित है आयुष

जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर बड़वाह का रहने वाले 22 वर्षीय दिव्यांग आयुष कुंडल सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रसित है. जन्म से ही न तो ठीक से बैठ सकता है, न ही बोल सकता है और न ही चल सकता है. हाथ और पैर भी ठीक तरीके से काम नहीं करते. केवल एक पैर थोड़ा काम करता है. इतना शारीरिक कष्ट झेलने के बाद भी अपने पैरों से आयुष एक मंझे हुए चित्रकार की तरह पेंटिंग बनाता है.

Amitabh Bachchan praised Ayush
अमिताभ बच्चन ने की आयुष की तारीफ

पैरों से करता है पेंटिंग

आयुष की मां बताती है कि वे उसके पैर में पेंटिंग ब्रश पकड़ा देती हैं जिसके बाद वो अपनी कल्पनाओं के रंग कैनवास पर भरने लगता है. इसके अलावा आयुष पैर से ट्विटर और कम्प्यूटर भी चला लेता है. ट्विटर फेसबुक से जुड़े होने की वजह से आयुष ने अपनी पेंटिग अमिताभ बच्चन को भेजी थी जिसे उन्होंने शेयर किया है. बता दें आयुष इससे पहले मुंबई में अभिताभ बच्चन के घर जलसा में उनसे मिला चुका है. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उन्होंने केबीसी के लिए भी आमंत्रित करने के लिए कहा था. परिजनों को उम्मीद है कि जल्द केबीसी में भी बुलाया जा सकता है. बता दें कि अमिताभ बच्चन और एक्टर आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' रिलीज हो गई है. यह फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई हैं.

Amitabh Bachchan shares painting
अमिताभ बच्चन शेयर की पेंटिंग
Last Updated : Jun 24, 2020, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.