ETV Bharat / state

Curfew in Khargone : खरगोन में कर्फ्यू के बीच बोहरा समाज ने घर पर ही मनाईं ईद की खुशियां - बोहरा समाज ने घर पर ही मनाईं ईद

खरगोन में कर्फ्यू के कारण बोहरा समाज ने घर पर ही नमाज अता कर ईद की खुशियां मनाईं. बोहरा समाज ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी. कोरोना के कारण बीते दो साल से ईद की खुशियां तरीके से नहीं मना पाने कारण लोगों को उम्मीद थी कि इस साल मस्जिदों में नमाज अता करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. (Ied festival amidst curfew in Khargone ) (Bohra society celebrated Eid at home)

Bohra society celebrated Eid at home
खरगोन में कर्फ्यू के बीच ईद
author img

By

Published : May 2, 2022, 4:01 PM IST

खरगोन। रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद से खरगोन में कर्फ्यू का माहौल है. ऐसे में मंदिरों व मस्जिदों में लोगों के जाने पर मनाही है. लोगों को घरों में ही इबादत-आराधना की प्रशासन ने अनुमति दी है. सोमवार को बोहरा समाज ने घरों में ईद की नमाज अता की.

घर पर ही मना रहे ईद की खुशियां : खरगोन में सोमवार को बोहरा समाज की ईद है. रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा है. कर्फ्यू के दौरान मिली छूट में बोहरा समाज ने अपने घरों में ईद की नमाज अता कर एक-दूसरे को ईद की बधाइयां दी हैं. बोहरा समाज के मुर्तुजा ने बताया की बीते दो वर्षों से कोरोना के लॉक डाउन के बाद इस वर्ष मस्जिद में नमाज अता कर इबादत करने का उत्साह था. परंतु शहर में लगे कर्फ्यू के कारण आज घरों में ही इबादत कर खुशियां मनाई जा रही हैं.

Khargone Police Alert: दंगा प्रभावित क्षेत्रों में त्योहारों को लेकर सख्ती, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, ऐसे रखी जाएगी निगरानी

शहर में भाईचारे के लिए दुआ मांगी : मुर्तुजा ने कहा कि हमने खुदा- अल्लाह से शहर में जल्द ही भाईचारे का माहौल बनाने की दुआ मांगी है. वहीं, नफीसा ने कहा कि कोरोना काल के बाद इस वर्ष मस्जिद में जाकर नमाज अता करना था. परंतु कर्फ्यू के कारण घरों में ही ईद की नमाज अता कर एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि यह तीसरा वर्ष है जब हम ईद की खुशियां नहीं मना पा रहे हैं.

(Ied festival amidst curfew in Khargone ) (Bohra society celebrated Eid at home)

खरगोन। रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद से खरगोन में कर्फ्यू का माहौल है. ऐसे में मंदिरों व मस्जिदों में लोगों के जाने पर मनाही है. लोगों को घरों में ही इबादत-आराधना की प्रशासन ने अनुमति दी है. सोमवार को बोहरा समाज ने घरों में ईद की नमाज अता की.

घर पर ही मना रहे ईद की खुशियां : खरगोन में सोमवार को बोहरा समाज की ईद है. रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा है. कर्फ्यू के दौरान मिली छूट में बोहरा समाज ने अपने घरों में ईद की नमाज अता कर एक-दूसरे को ईद की बधाइयां दी हैं. बोहरा समाज के मुर्तुजा ने बताया की बीते दो वर्षों से कोरोना के लॉक डाउन के बाद इस वर्ष मस्जिद में नमाज अता कर इबादत करने का उत्साह था. परंतु शहर में लगे कर्फ्यू के कारण आज घरों में ही इबादत कर खुशियां मनाई जा रही हैं.

Khargone Police Alert: दंगा प्रभावित क्षेत्रों में त्योहारों को लेकर सख्ती, पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, ऐसे रखी जाएगी निगरानी

शहर में भाईचारे के लिए दुआ मांगी : मुर्तुजा ने कहा कि हमने खुदा- अल्लाह से शहर में जल्द ही भाईचारे का माहौल बनाने की दुआ मांगी है. वहीं, नफीसा ने कहा कि कोरोना काल के बाद इस वर्ष मस्जिद में जाकर नमाज अता करना था. परंतु कर्फ्यू के कारण घरों में ही ईद की नमाज अता कर एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि यह तीसरा वर्ष है जब हम ईद की खुशियां नहीं मना पा रहे हैं.

(Ied festival amidst curfew in Khargone ) (Bohra society celebrated Eid at home)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.