खरगोन। रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद से खरगोन में कर्फ्यू का माहौल है. ऐसे में मंदिरों व मस्जिदों में लोगों के जाने पर मनाही है. लोगों को घरों में ही इबादत-आराधना की प्रशासन ने अनुमति दी है. सोमवार को बोहरा समाज ने घरों में ईद की नमाज अता की.
घर पर ही मना रहे ईद की खुशियां : खरगोन में सोमवार को बोहरा समाज की ईद है. रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा है. कर्फ्यू के दौरान मिली छूट में बोहरा समाज ने अपने घरों में ईद की नमाज अता कर एक-दूसरे को ईद की बधाइयां दी हैं. बोहरा समाज के मुर्तुजा ने बताया की बीते दो वर्षों से कोरोना के लॉक डाउन के बाद इस वर्ष मस्जिद में नमाज अता कर इबादत करने का उत्साह था. परंतु शहर में लगे कर्फ्यू के कारण आज घरों में ही इबादत कर खुशियां मनाई जा रही हैं.
शहर में भाईचारे के लिए दुआ मांगी : मुर्तुजा ने कहा कि हमने खुदा- अल्लाह से शहर में जल्द ही भाईचारे का माहौल बनाने की दुआ मांगी है. वहीं, नफीसा ने कहा कि कोरोना काल के बाद इस वर्ष मस्जिद में जाकर नमाज अता करना था. परंतु कर्फ्यू के कारण घरों में ही ईद की नमाज अता कर एक-दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि यह तीसरा वर्ष है जब हम ईद की खुशियां नहीं मना पा रहे हैं.
(Ied festival amidst curfew in Khargone ) (Bohra society celebrated Eid at home)