खरगोन। जिले के कसरावद में किसान सम्मेलन में पहुंचे कृषि मंत्री सचिन यादव ने किसानों को कर्ज माफी पत्र बांटे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने 365 दिन में 365 वादे पूरे किए हैं. मध्य प्रदेश के किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए थे, जिसके चलते कमलनाथ सरकार ने कर्ज माफी की शुरुआत की.
उन्होंने कहा कि पहले चरण में 20 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है. अब दूसरे चरण में 5 हजार 800 किसानों का 42 हजार करोड रुपए कर्ज माफ हो रहा है. वहीं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के प्याज को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने दायित्वों से पीछे हट रही है. लेकिन हम मध्य प्रदेश में प्याज की कमी नहीं आने देंगे.
बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उन लोगों का भी कर्ज माफ हुआ है, जो कर्ज माफी को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं.