ETV Bharat / state

प्रदेश में तीन K वाली सरकार, किसान, कांग्रेस और कमलनाथः सचिन यादव

प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव खरगोन जिले के सेगांवा पहुंचे, जहां जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र बांटे. किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में तीन K वाली सरकार है. किसान, कांग्रेस और कमलनाथ.

Loan waiver letter distributed
ऋण माफी पत्र बांटे
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 7:00 PM IST

खरगोनl जिले के सेगांवा में कृषि मंत्री सचिन यादव ने जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन K वाली सरकार है. जिसमें क से किसान, क से कांग्रेस और क से कमलनाथ की सरकार है.

उन्होंने कहा कि पहले चरण में किसानों के पचास हजार तक के कर्ज माफ किए जा चुके हैं. दूसरे चरण में किसी कारण से छूटे किसान, डेढ़ लाख तक के ऋण किसानों और पुराने खातों के किसानों की कर्ज माफी की जा रही है.

किसानों को उपज का सही दाम मिले इसके लिए कृषि उपज मंडी से 15 किलोमीटर के दायरे में भंडारण की व्यवस्था की जा रही है. अगर किसी किसान को लगता है कि दाम कम मिल रहा है, तो वह उस भंडारण गृह में चार माह अनाज रख सकेगा.

इस चार महीने का किराया का खर्च सरकार उठाएगी. इस बीच यदि किसान को रुपए की जरूरत पड़ती है तो उसको उपज के अनुसार सरकार ऋण देगी, बाद में उपज बेचने के बाद किसान ऋण चुकता कर सकेगा.

खरगोनl जिले के सेगांवा में कृषि मंत्री सचिन यादव ने जय किसान ऋण माफी योजना के तहत किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन K वाली सरकार है. जिसमें क से किसान, क से कांग्रेस और क से कमलनाथ की सरकार है.

उन्होंने कहा कि पहले चरण में किसानों के पचास हजार तक के कर्ज माफ किए जा चुके हैं. दूसरे चरण में किसी कारण से छूटे किसान, डेढ़ लाख तक के ऋण किसानों और पुराने खातों के किसानों की कर्ज माफी की जा रही है.

किसानों को उपज का सही दाम मिले इसके लिए कृषि उपज मंडी से 15 किलोमीटर के दायरे में भंडारण की व्यवस्था की जा रही है. अगर किसी किसान को लगता है कि दाम कम मिल रहा है, तो वह उस भंडारण गृह में चार माह अनाज रख सकेगा.

इस चार महीने का किराया का खर्च सरकार उठाएगी. इस बीच यदि किसान को रुपए की जरूरत पड़ती है तो उसको उपज के अनुसार सरकार ऋण देगी, बाद में उपज बेचने के बाद किसान ऋण चुकता कर सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.