खरगोन। जिले के बडवाह स्थित नर्मदा तट पर सालों से अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है. जिसके चलते एक दिन पहले पकडे़ गये एक डंपर और 8 ट्रैक्टरों पर एसडीएम मिलिंद ढोके ने खनिज अधिनियम के तहत रॉयल्टी का 25 से 35 गुना ज्यादा तक की राशि चुकाने का आदेश दिया है. एसडीएम की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि क्षेत्र में रेत उत्खनन और रेत के परिवहन करते हुए पाए गए वाहनों पर पहली बार रॉयल्टी का 25 गुणा और दूसरी बार में 35 गुणा दंड, तीसरी और चौथी बार में 45 से 65 गुणा तक का दंड होगा.