खरगोन। कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस एडीजी वरुण कपूर ने देर रात थाने का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने भाजपा, कांग्रेस सहित सभी लोगों का स्वागत कर संयुक्त चर्चा की.
एडीजी वरुण कपूर ने दौरा कर पुलिस के कार्यों की गुणवत्ता और पुलिस जवानों से चर्चा करते हुए जानकारी हासिल की, इससे पहले उन्होंने शहर के शिवडोला समिति और शहर की मुस्लिम समाज प्रमुखों के साथ चर्चा की. खरगोन में शिवडोला एक बड़ा आयोजन है जिसमें 17 घंटे का चलसमारोह निकाला जाता है, हर साल आयोजित होने वाले इस आयोजन को लेकर किये गए परिवर्तनों पर भी समिति के अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी के कार्यों की प्रशंसा की गई.
एडीजी ने कहा कि वह वार्षिक निरीक्षण के लिए आए हैं, और उन्होंने सभी समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा की जिससे यह पता चला कि सभी धर्म के लोग आपस में भाईचारे के साथ त्यौहार मनाते है.वहीं शहर के जैतापुर में स्थित पुलिस सहायता केंद्र को चौकी में तब्दील करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है.