खरगोन। जिले में बढ़ते अपराधों को देखते हुए लगातर तलाशी जारी है. इसी दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सात ही आरोपी के पास से चार पिस्टल और एक जिंदा कारतूस जब्त किया है.
जिले की भगवानपुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चाचरिया निवासी नानक को चार पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है. एसडीओपी ग्लैडविन ई कार ने बताया कि नवागत एसपी शैलेंद्रसिंह द्वारा निर्देशित किया गया है कि अवैध हथियारों के मामले में जिला कुख्यात है. अवैध हथियारों पर शक्ति से प्रतिबन्ध लगाना है. जिसके लिए सघन चेकिंग की जा रही है.
चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी भगवानपूरा को मुखबिर ने सूचना दी कि धुलकोट चाचरिया रोड पर भुलवानिया के समीप से एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में है. थाना प्रभारी ने घेरा बन्दी कर नानक उर्फ रमेश को गिफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.