खरगोन/छोटा उदयपुर। जिले के संखेडा तालुका के छुछपुरा गांव के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. हादसा रात करीब ढाई बजे एसटी बस और कार के बीच हुआ, जिसमें कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत
बता दें कि हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. यहां स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने लोगों का रेस्क्यू किया. इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. हादसा कितना भीषण था इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कार सवार लोगों का शव निकालने के लिए दरवाजे तोड़ने पड़े.
शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार कंटेनर में घुसी, पत्नी-बेटे की मौत, दो घायल
सभी मृतक खरगोन जिले के
दरअसल सड़क हादसे में जो, कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है वह मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की है. साथ ही हादसे में मारे गए सभी लोग भी खरगोन जिले के रहने वाले थे. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हालांकि हादसे बस में सवार किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सांखेड़ा सरकारी अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.