खरगोन। मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, खरगोन के महेश्वर में एक ही परिवार के 8 सदस्य कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, कोरोना के कहर को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग ने महेश्वर के 15 वार्डों में एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए स्क्रीनिंग शुरू कर दी है.
मंगलवार सुबह 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेश्वर पहुंचे एसडीएम आनंद राजावत ने तहसीलदार देवदत्त शर्मा और बीएमओ विमल वन्दावड़े से संक्रमितों की हिस्ट्री और संपर्क में आये लोगों की जानकारी पर चर्चा की. एसडीएम आनंद राजावत ने कहा कि वृंदावन कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया जाएगा, यहां सिर्फ इमरजेंसी सुविधाएं ही दी जाएंगी.
लॉकडाउन 4 की गाइडलाइन महेश्वर में लागू नहीं हो पाएगी, बाकी जगह किराना सामान और कृषि बीज की होम डिलीवरी जारी रहेगी. स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद ने स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की मुनादी कराई, जबकि जानकारी छिपाने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मुनादी पुलिस ने भी कराई है.
रविवार को एक व्यक्ति की तबियत खराब होने के बाद उसे खरगोन रेफर कर दिया गया था, जिसके बाद बाकी 7 का इलाज जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित कन्या अजजा अंग्रेजी आश्रम में करने की योजना थी. इस बात को लेकर ढापला मार्ग झुग्गी-झोपड़ी के रहवासियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद महेश्वर और मंडलेश्वर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया, इस दौरान पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा.