खरगोन। मध्यप्रदेश के बड़वाह वन मंडल के अंतर्गत काटकूट वन रेंज की ओखला चौकी बैरियर पर रविवार को चेकिंग के दौरान एक चार पहिया मार्शल वाहन से सात प्लास्टिक व टाट की बोरियों में भरा करीब 163 किलो धावड़ा गोंद, जिसकी कीमत 50 हजार बताई जा रही है उसे जब्त किया गया है. साथ ही चालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी कैलाश पुरोहित ने बताया कि काटकूट वन परीक्षेत्र की ओखला चौकी बैरियर पर रविवार को चौकी प्रभारी दिलीप सिंह चौहान वनरक्षक भैयालाल कोगे व गजेंद्र परिहार ने एक वाहन के संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली. जिसमें सात प्लास्टिक व टाट की बोरियों में भरा धावड़ा गोंद पाया गया. गोंद सहित वाहन व तीन आरोपी को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है व मामले की जांच की जा रही हैं.