ETV Bharat / state

Khargone MP : सावधान ! 5 सौ किलो नकली घी व 1700 लीटर खाद्य तेल जब्त, बड़े ब्रांड के रेपर बरामद - बड़े ब्रांड के रेपर बरामद

क्या आपने सोचा है कि जो घी और तेल आप खाने में इस्तेमाल कर रहे हैं वो कहां और कैसे बना है. खरगोन जिले के बामनाला में नकली घी और तेल बेचने वाले व्यापारी के यहां खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर 75 डिब्बों में 5 सौ किलो नकली घी और करीब साढ़े 5 हजार लीटर तेल जब्त किया है. बड़े-बड़े ब्रांड के नाम पर यहां नकली घी व खाद्य तेल बनाया जा रहा था. (Food department raid in Khargon) (5 hundred kg fake ghee and edible oil seized) (Big brand rappers recovered)

Food department raid in Khargon
खरगौन में 5 सौ किलो नकली घी जब्त
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 1:25 PM IST

खरगौन। मिलावटखोर लोगों के स्वास्थ्य से कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं. ये एक बार फिर साबित हो गया. खरगोन जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत नकली घी और खाद्य तेल पर जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, खाद्य आपूर्ति अधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के संयुक्त दल ने जिले के बामनाला मे नकली घी और तेल बेचने का भंडाफोड़ किया है.

खरगौन में 5 सौ किलो नकली घी जब्त

जिला प्रशासन लगातार कर रहा था रैकी : जिला प्रशासन नकली घी और तेल के व्यापार पर करीब 15 दिनों से रैकी करवा रहा था. उचित समय देखकर शनिवार सुबह 5 बजे पूरे दल को तैयार किया गया और छापामार कार्रवाई की गई. खरगोन जिले के भीकनगांव तहसील व मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर बमनाला गांव में निसार खान द्वारा नकली घी का कारोबार किया जा रहा था. यहां से लगभग 500 किलो नकली घी और लगभग 1700 लीटर खाद्य तेल जब्त किया गया.

नकली घी बेचने वाले गुजरात के गिरोह का पर्दाफाश, कोटा से सिंगोली आते थे आरोपी

बड़े-बड़े ब्रांड के रेपर भी मिले : तेल के गोडाउन से मधुर, रुचि, दावत, कीर्ति आदि ब्रांड के पंफलेट -रैपर्स और पैेकिंग करने वाले बोतल व केन के ढक्कन आदि पाए गए. जांच में पता चला कि खाद्य तेल के बड़े-बड़े ब्रांड बमनाला गांव में ही बनाये जाते हैं. सामग्री में बड़ी मात्रा में विभिन्न आकार और रंग के ढक्कनों के साथ रैपर्स/पंफलेट मिले हैं. ढक्कन इतनी संख्या में मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि करीब 500 केन पैक की जा सकती हैं. गोडाउन में नकली घी व तेल बनाकर सिर्फ रेपर चिपकाने का काम किया जाता था. कई तरह के केमिकल और गैस चूल्हा आदि सामग्री भी मिली है. प्रशासन का दल तीसरे गोडाउन के लिए निकल चुका था. (Food department raid in Khargon) (5 hundred kg fake ghee and edible oil seized) (Big brand rappers recovered)

खरगौन। मिलावटखोर लोगों के स्वास्थ्य से कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं. ये एक बार फिर साबित हो गया. खरगोन जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत नकली घी और खाद्य तेल पर जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, खाद्य आपूर्ति अधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के संयुक्त दल ने जिले के बामनाला मे नकली घी और तेल बेचने का भंडाफोड़ किया है.

खरगौन में 5 सौ किलो नकली घी जब्त

जिला प्रशासन लगातार कर रहा था रैकी : जिला प्रशासन नकली घी और तेल के व्यापार पर करीब 15 दिनों से रैकी करवा रहा था. उचित समय देखकर शनिवार सुबह 5 बजे पूरे दल को तैयार किया गया और छापामार कार्रवाई की गई. खरगोन जिले के भीकनगांव तहसील व मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर बमनाला गांव में निसार खान द्वारा नकली घी का कारोबार किया जा रहा था. यहां से लगभग 500 किलो नकली घी और लगभग 1700 लीटर खाद्य तेल जब्त किया गया.

नकली घी बेचने वाले गुजरात के गिरोह का पर्दाफाश, कोटा से सिंगोली आते थे आरोपी

बड़े-बड़े ब्रांड के रेपर भी मिले : तेल के गोडाउन से मधुर, रुचि, दावत, कीर्ति आदि ब्रांड के पंफलेट -रैपर्स और पैेकिंग करने वाले बोतल व केन के ढक्कन आदि पाए गए. जांच में पता चला कि खाद्य तेल के बड़े-बड़े ब्रांड बमनाला गांव में ही बनाये जाते हैं. सामग्री में बड़ी मात्रा में विभिन्न आकार और रंग के ढक्कनों के साथ रैपर्स/पंफलेट मिले हैं. ढक्कन इतनी संख्या में मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि करीब 500 केन पैक की जा सकती हैं. गोडाउन में नकली घी व तेल बनाकर सिर्फ रेपर चिपकाने का काम किया जाता था. कई तरह के केमिकल और गैस चूल्हा आदि सामग्री भी मिली है. प्रशासन का दल तीसरे गोडाउन के लिए निकल चुका था. (Food department raid in Khargon) (5 hundred kg fake ghee and edible oil seized) (Big brand rappers recovered)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.