खरगोन। जिले की महेश्वर तहसील के ग्राम पंचायत नांद्रा से मंगलवार को 104 प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया गया. प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के अनुसार सोमवार रात को मुनादी करवाई गई की, जो भी मजदूर बाहर से आए हैं और लॉकडाउन के चलते यही फंसे हुए हैं, वो मंगलवार सुबह घर जा सकते हैं जिसकी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी.
मंगलवार की सुबह ही मजदूर अपने बच्चों को लेकर नांद्रा बस स्टैंड पहुंच गए, लेकिन वहां कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशान होते रहे. स्थानीय लोगों द्वारा उक्त विषय में अनुविभागीय अधिकारी आनंद राजावत से मोबाइल पर चर्चा की गई, तो बताया गया कि बड़वानी कलेक्टर से बात नहीं हो पाई है, इसलिए देरी हो रही है.
बड़वानी कलेक्टर की अनुमति मिलने के बाद अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशानुसार सभी मजदूरों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नांद्रा के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश तिवारी और विभाग की टीम द्वारा 104 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमे सभी मजदूर व बच्चे स्वस्थ पाए गए.
ग्राम पंचायत नांद्रा द्वारा प्रत्येक मजदूर को 5 किलो गेहूं और मास्क वितरण कर अल्पाहार कराया गया. वहीं मजदूरों ने बताया कि, 2 महीने से मजदूरी करने के लिए गांव में आए थे. लॉकडाउन के कारण घर वापस नहीं जा पा रहे थे, अनुविभागीय अधिकारी की उपस्थिति में मजदूरों को बसों में बिठाकर बड़वानी जिले की पाटी तहसील की ओर रवाना किया गया.