खंडवा। बस स्टैंड के सामने रेलवे ओवरब्रिज पर बस ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक परिवार की एक महिला के साथ खंडवा आया हुआ था. घटना के बाद महिला की हालत खराब हो गई. हालांकि महिला को किसी तरह की चोट नही आई.
रेलवे ओवरब्रिज पर दर्दनाक हादसा
मंगलवार को दोहपर करीब 2 बजे रेलवे ओवरब्रिज पर दर्दनाक हादसे को देखकर लोगों की रूह कांप गई. ग्रामीण युवक परिवार की महिला के साथ बाइक से खंडवा आया हुआ था. बताया जाता रहा है कि बस स्टैंड के सामने हॉकर जोन में फूल और फलों की दुकानें लगी हुई हैं, यहां युवक खरीदी करने रुका था. इसके लिए ब्रिज से नीचे आते समय उसने बाइक हॉकर्स जोन के लिए मोड़ ली. इस बीच बस स्टैंड की ओर से आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार बस के पहिए के नीचे आ गया. बस का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकल गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आहत महिला बेशुद हो गई.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस द्वारा युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. महिला बेसुद होने से जानकारी जुटाने में पुलिस को परेशानी आ रही है.