खंडवा। किशोर कुमार की पुण्यतिथि से एक दिन पहले खण्डवा में पूरे देश से आए कलाकारों ने विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए किशोर कुमार के गीतों को गाया. 34 घण्टे गाने का रिकॉर्ड बनाने की शुरूआत गांधी भवन प्रांगण में की गई, जिसका आयोजन केकेसी क्लब और लायंस क्लब इंदौर ने मिलकर किया है.
पार्श्व गायक किशोर कुमार को उन्हीं के गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जा रही है. शहर में गायन के क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड की हैट्रिक बनाने की शुरूआत दोपहर 12 बजे से की गई. केकेसी क्लब और लायंस इंदौर पहले 32 और 33 घंटे गाकर विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं और अब 34 घण्टे किशोर कुमार का गाना गाने का रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत खंडवा में की गई है.
इसके लिए देश भर से 100 कलाकार आए हैं. गोल्डन बुक ऑफ विश्व रिकार्ड की तरफ से आए डॉक्टर मनीष बिश्नोई ने बताया कि इससे पहले इंदौर में 32 और 33 घण्टे गाकर रिकॉर्ड बनाया है, उम्मीद है कि 34 घण्टे लगातार गाकर नया विश्व रिकॉर्ड जरूर बनाया जाएगा.