ETV Bharat / state

पार्श्व गायक किशोर कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया जा रहा विश्व रिकॉर्ड - World record to be made in Khandwa

किशोर कुमार की पुण्यतिथि से पूर्व देश भर से खंडवा आए 100 कलाकारों ने उनके ही गीतों को गाकर उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.

वर्ल्ड रिकॉर्ड के हेट्रिक का आगाज
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 7:44 AM IST

खंडवा। किशोर कुमार की पुण्यतिथि से एक दिन पहले खण्डवा में पूरे देश से आए कलाकारों ने विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए किशोर कुमार के गीतों को गाया. 34 घण्टे गाने का रिकॉर्ड बनाने की शुरूआत गांधी भवन प्रांगण में की गई, जिसका आयोजन केकेसी क्लब और लायंस क्लब इंदौर ने मिलकर किया है.

वर्ल्ड रिकॉर्ड के हेट्रिक का आगाज

पार्श्व गायक किशोर कुमार को उन्हीं के गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जा रही है. शहर में गायन के क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड की हैट्रिक बनाने की शुरूआत दोपहर 12 बजे से की गई. केकेसी क्लब और लायंस इंदौर पहले 32 और 33 घंटे गाकर विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं और अब 34 घण्टे किशोर कुमार का गाना गाने का रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत खंडवा में की गई है.

इसके लिए देश भर से 100 कलाकार आए हैं. गोल्डन बुक ऑफ विश्व रिकार्ड की तरफ से आए डॉक्टर मनीष बिश्नोई ने बताया कि इससे पहले इंदौर में 32 और 33 घण्टे गाकर रिकॉर्ड बनाया है, उम्मीद है कि 34 घण्टे लगातार गाकर नया विश्व रिकॉर्ड जरूर बनाया जाएगा.

खंडवा। किशोर कुमार की पुण्यतिथि से एक दिन पहले खण्डवा में पूरे देश से आए कलाकारों ने विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए किशोर कुमार के गीतों को गाया. 34 घण्टे गाने का रिकॉर्ड बनाने की शुरूआत गांधी भवन प्रांगण में की गई, जिसका आयोजन केकेसी क्लब और लायंस क्लब इंदौर ने मिलकर किया है.

वर्ल्ड रिकॉर्ड के हेट्रिक का आगाज

पार्श्व गायक किशोर कुमार को उन्हीं के गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी जा रही है. शहर में गायन के क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड की हैट्रिक बनाने की शुरूआत दोपहर 12 बजे से की गई. केकेसी क्लब और लायंस इंदौर पहले 32 और 33 घंटे गाकर विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं और अब 34 घण्टे किशोर कुमार का गाना गाने का रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत खंडवा में की गई है.

इसके लिए देश भर से 100 कलाकार आए हैं. गोल्डन बुक ऑफ विश्व रिकार्ड की तरफ से आए डॉक्टर मनीष बिश्नोई ने बताया कि इससे पहले इंदौर में 32 और 33 घण्टे गाकर रिकॉर्ड बनाया है, उम्मीद है कि 34 घण्टे लगातार गाकर नया विश्व रिकॉर्ड जरूर बनाया जाएगा.

Intro:खंडवा - हरफनमौला किशोर कुमार की पुण्यतिथि के एक दिन पहले खण्डवा में पूरे देश से आए कलाकारों ने गायन का विश्वरिकार्ड बनाने के लिए लगातार 34 घण्टे गाने का रिकार्ड बनाने की शुरुवात गाँधी भवन प्रागण से आज की. के .के. सी क्लब और लायंस क्लब इंदौर के के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है. कलाकार गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे है. खंडवा में गायन के क्षेत्र में विश्वरिकार्ड की हैट्रिक बनाने की दोपहर 12 बजे से इसकी शुरूआत की गई.

Body:हरफनमौला कलाकर किशोर कुमार की पुण्यतिथि से पूर्व देशभर से खंडवा आये कलाकारों ने किशोर के गीतों से श्रद्धाजंलि तो दी साथ साथ 34 घंटे गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की दिव्यांग गायक ने आगाज़ किया. इंदौर में के के सी क्लब और लायंस इंदौर ने पूर्व 32 और 33 घंटे गाकर विश्व रिकार्ड बना चुके है और आज 34 घण्टे किशोर कुमार के गाने का रिकार्ड बनाने की शुरुआत गाँधी भवन से की. देशभर से 100 से अधिक कलाकारों इस आयोजन में शामिल होकर श्रद्धाजंलि दी.

के के सी क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले इंदौर में दो साल पहले 32 घण्टे गाने के बाद दूसरे वर्ष 33 घण्टे गाकर विश्व रिकार्ड बना चुके है. आज किशोर कुमार की जन्मभूमि पर महाराष्ट्र , गुजरात , पश्चिम बंगाल , बिहार , खंडवा और इंदौर समेत देशभर से 100 से अधिक कलाकर किशोर कुमार के गीतों के माध्यम 34 घण्टे गाने का विश्व रिकार्ड के साथ पूण्य तिथि पर किशोर कुमार को श्रद्धांजलि दे रहे है.

Byte - दीपक पाठक, केकेसी क्लब के संस्थापक

गोल्डन बुक ऑफ विश्व रिकार्ड की तरफ से आए डॉक्टर मनीष बिश्नोई ने बताया इससे पहले इंदौर में 32 और 33 घण्टे गाकर रिकॉर्ड बना चुके है , उम्मीद है कि 34 घण्टे गाकर नया विश्व रिकॉर्ड जरूर बनाएंगे. किशोर कुमार की जन्मभूमि में यह रिकॉर्ड के के सी क्लब और लायंस मैत्री क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 100 अधिक देशभर के कलाकार गोल्डन बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए आये है.

Byte - डॉक्टर मनीष बिश्नोई गोल्डन बुक रिकॉर्ड
Conclusion:रिकार्ड बनाए के लिए आए गायक कलाकारों ने कहा कि आज हम किशोर कुमार की जन्मभूमि पर विश्व रिकार्ड बनाने के लिए आये है. ऐसा लग रहा कि किशोर कुमार की आत्मा आकर हमे गाने की ऊर्जा दे रही है. यहां गाकर शुकुन का अनुभव हो रहा है. हम अपने आप को धन्य समझते है कि किशोर दा की जन्म स्थली पर हमें गाने का अवसर मिला.
Byte - रियांस सोनगरा , नन्हा किशोर फैन्स
Byte - रति गोड़बड़े गायिका मुम्बई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.