ETV Bharat / state

बारिश रोकने के लिए जलदेवी को मना रहीं महिलाएं, कहा बस अब ना हो बारिश

शनिवार को खंडवा लॉयन्स क्लब संगठन की महिलाओं ने नागचुन स्थित जलदेवी के मंदिर पंहुचकर जलदेवी से बारिश रोकने के लिए पूजा पाठ किया.

महिलाओं ने की जलदेवी से प्रार्थना
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 6:26 AM IST

खंडवा। मानसून से पहले प्रदेश और जिले में लोग एक ओर जहां इंद्रदेव को अच्छी बारिश के लिए लोग मनाने में जुट गए थे. उस वक्त कोई भगवान की भक्ति कर रहा था तो कोई मेंढक मेंढकी की शादी करवा कर भगवान को प्रसन्न कर रहा था लेकिन अब औसत से कही ज्यादा बारिश होने के बाद खंडवा में उल्टा नजारा देखने को मिल रहा है. यहां महिलाएं जलदेवी की पूजा पाठ कर उन्होंने इस बात के लिए मनाने में जुटी हैं कि आगे बारिश नही हो.

महिलाओं ने की जलदेवी से प्रार्थना


शनिवार को खंडवा लॉयन्स क्लब संगठन की महिलाओं ने नागचुन स्थित जलदेवी के मंदिर पंहुचकर जलदेवी से बारिश रोकने के लिए पूजा पाठ किया. महिलाओं ने जलदेवी से यह प्रार्थना की हैं कि अब आगे जिले में बारिश ना हो क्योंकि इस बार इतनी अधिक बारिश हुई हैं कि कई किसानों की फसलें खराब हो गई. और यदि आगे बारिश होने का सिलसिला नहीं थमा तो शेष अन्य किसानों की फसलें भी पूरी तरह चौपट हो जाएगी.


बता दें कि इस सीजन जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की जा चुकी हैं. जिले में अभी तक 43 इंच बारिश हो चुकी हैं जो पिछले साल की तुलना में 10 इंच ज्यादा है. एक महीने से जिले के इंदिरा सागर और ओम्कारेश्वर डैम दोनों से लगातर पानी छोड़ा जा रहा हैं.

खंडवा। मानसून से पहले प्रदेश और जिले में लोग एक ओर जहां इंद्रदेव को अच्छी बारिश के लिए लोग मनाने में जुट गए थे. उस वक्त कोई भगवान की भक्ति कर रहा था तो कोई मेंढक मेंढकी की शादी करवा कर भगवान को प्रसन्न कर रहा था लेकिन अब औसत से कही ज्यादा बारिश होने के बाद खंडवा में उल्टा नजारा देखने को मिल रहा है. यहां महिलाएं जलदेवी की पूजा पाठ कर उन्होंने इस बात के लिए मनाने में जुटी हैं कि आगे बारिश नही हो.

महिलाओं ने की जलदेवी से प्रार्थना


शनिवार को खंडवा लॉयन्स क्लब संगठन की महिलाओं ने नागचुन स्थित जलदेवी के मंदिर पंहुचकर जलदेवी से बारिश रोकने के लिए पूजा पाठ किया. महिलाओं ने जलदेवी से यह प्रार्थना की हैं कि अब आगे जिले में बारिश ना हो क्योंकि इस बार इतनी अधिक बारिश हुई हैं कि कई किसानों की फसलें खराब हो गई. और यदि आगे बारिश होने का सिलसिला नहीं थमा तो शेष अन्य किसानों की फसलें भी पूरी तरह चौपट हो जाएगी.


बता दें कि इस सीजन जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की जा चुकी हैं. जिले में अभी तक 43 इंच बारिश हो चुकी हैं जो पिछले साल की तुलना में 10 इंच ज्यादा है. एक महीने से जिले के इंदिरा सागर और ओम्कारेश्वर डैम दोनों से लगातर पानी छोड़ा जा रहा हैं.

Intro:खंडवा - मानसून से पहले प्रदेश और जिले में लोग एक ओर जहां इंद्रदेव को अच्छी बारिश के लिए लोग मनाने में जुट गए थे. कोई भगवान की भक्ति कर रहा था तो कोई मेंढक मेंढकी की शादी करवा कर भगवान को प्रसन्न कर रहा था. लेकिन अब औसत से कही ज्यादा बारिश होने के बाद खंडवा में उल्टा नजारा देखने को मिल रहा हैं. यहां महिलाएं जलदेवी की पूजा पाठ कर उन्होंने इस बात के लिए मनाने में जुटी हैं कि आगे बारिश नही हो.

Body:शनिवार को खंडवा लायंस क्लब संगठन की महिलाओं ने नागचुन स्थित जलदेवी के मंदिर पंहुचकर जलदेवी से बारिश रोकने के लिए पूजा पाठ किया. महिलाओं ने जलदेवी से यह प्रार्थना की हैं कि अब आगे जिले में बारिश ना हो क्योंकि इस बार इतनी अधिक बारिश हुई हैं कि कई किसानों की फसलें खराब हो गई. और यदि आगे बारिश होने का सिलसिला नहीं थमा तो शेष अन्य किसानों की फसलें भी पूरी तरह चौपट हो जाएगी.
Byte - अणिमा उबेजा, लायन्स क्लब

Conclusion:आपको बता दें कि इस सीजन जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की जा चुकी हैं. जिले में अभी तक 43 इंच बारिश हो चुकी हैं जो पिछले साल की तुलना में 10 इंच ज्यादा है. एक महीने से जिले के इंदिरा सागर और ओम्कारेश्वर डैम दोनों से लगातर पानी छोड़ा जा रहा हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.